Menu
blogid : 19970 postid : 805454

नन्हीं चिड़या

मन के शब्द
मन के शब्द
  • 55 Posts
  • 11 Comments

डाल पर बैठी नन्हीं चीड़िया
सपने सजाती है ,
फिर
तिनका तिनका चुन कर लाती है
नीड बनाने के लिये ।
सिर छुपाने के लिए
बंदर सोच नहीं पाता है ,
बरसात मे
इस डाल से उस डाल पर जाता है ।
चिड़िया को खुश देख कर
खीसें निकारता है ।
चिड़िया पूछती है
अरे ! तू साल भर क्या करता है ?
इस पर बंदर
और अधिक उछल कूद करता है , तभी अचानक इस उछलकूद से
अपने बजूद से
नीचे गिर कर टूट जाता है घोंसला ।
पस्त हो जाता है चिड़िया का हौसला ,
अवाक देखती रह जाती है
कुछ नही कर पाती है
बेचारी
डाल पर बैठी नन्हीं चि‌इया ॥
***

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh